तूफानों से टकराने की आज हृदय ने ठानी है
दुनिया कहती रुक जाओ तुम ये कैसी मनमानी है।
मैं कहती अनंत नापना है मुझको इस बार प्रिये
निश्चय गर हो दृढ़ तो इसमें भी फिर आसानी है।
दुनिया कहती रुक जाओ तुम ये कैसी मनमानी है।
मैं कहती अनंत नापना है मुझको इस बार प्रिये
निश्चय गर हो दृढ़ तो इसमें भी फिर आसानी है।
No comments:
Post a Comment